India were convincingly beaten by New Zealand in their first warm-up match by 6 wickets. The Kiwis had chased down an ordinary 179 posted by India with 12.5 overs to spare, without breaking a sweat. They will be eager to get back into winning ways before the main tournament commences on May 30.On the other hand, Bangladesh are yet to have a taste of English pitches and conditions, as their first Warm-up game against Pakistan was washed out due to rain on May 26 (Sunday). The bad news for them is that their next match against India is also at the very same venue- Cardiff.
भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। यह मैच केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 30 मई से विश्व कप की शुरुआत हो रही है उससे पहले हर टीम दो-दो अभ्यास मैच खेलेगी। भारत को अपना दूसरा अभ्यास मैच मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। अभ्यास मैच दोनों टीमों के लिए अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका होगा। इससे पता चलेगा की टीमें कहां खड़ी हैं साथ ही मुख्य मैचों की शुरुआत से पहले अभ्यास मैच होने से टीमों को इंग्लैंड की परिस्थितयों में ढ़लने में भी काफी मदद मिलेगी।
#WorldCup2019 #INDvsBAN #IndianTeam #BangladeshTeam